नई दिल्ली :अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत सरकार ने सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक मंगाए हैं.
शनिवार शाम साढ़े चार बजे सी-17 विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा. सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लाए गए हैं.
कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए स्टील प्लांटों से मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों में ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से मंगाई जा रही है, वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला है.
शनिवार को वायुसेना का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस विमान पर क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लोड किए गए. क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक लेकर शाम साढ़े चार बजे विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा.