दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IACP Award 2021 : एसपी संतोष सिंह को मिलेगा अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान, जानिए उपलब्धि - Koriya SP Santosh Singh

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (Koriya SP Santosh Singh) को अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था ने 'आईएसीपी अवार्ड, 2021' (International Association of Chiefs of Police Award) से सम्मानित करने का फैसला किया है. भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी संतोष सिंह बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं. उन्होंने महासमुंद पदस्थापना के दौरान लगभग एक लाख बच्चों को सेल्फ-डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाया था जो विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुआ था.

एसपी संतोष सिंह
एसपी संतोष सिंह

By

Published : Sep 2, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 6:08 PM IST

रायपुर : कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अमेरिका स्थित संस्था आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) ने 'आईएसीपी अवार्ड, 2021' से सम्मानित करने का फैसला किया है. इस पुलिस संगठन में विश्व के 165 देशों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संतोष सिंह को यह अवार्ड '40 अंडर 40' कैटेगरी में दिया जा रहा है. यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नए प्रयोगों तथा अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है.

एसपी संतोष सिंह को मिलेगा अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान, जानिए उपलब्धि

गुरुवार छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सिंह को पिछले आठ वर्षों में बेहतर पुलिसिंग और पुलिस की छवि सुधारने में किए गए कार्यों के आकलन के आधार पर यह अवार्ड दिया जा रहा है.

भारत के अन्य पुलिसकर्मियों को भी अवॉर्ड
इस बार विश्व के छह देशों- अमेरिका, यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसमें देश से उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है.

सम्मान की सूचना पर आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें अवॉर्ड मिलने पर खुशी है. उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियो, दोस्तों के प्रति कृतज्ञता भी जाहिर की.

एसपी संतोष सिंह का ट्वीट

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ एडीजी जीपी सिंह हुए सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

व्यक्तिगत रूप से मिलेगा सम्मान
अधिकारियों ने बताया कि 'द आईएसीपी' प्रतिवर्ष सितंबर माह में अपने वार्षिक समारोह में अवार्ड की घोषणा करता है और अगले साल के समारोह में अवार्ड पाने वाले को अपने मुख्यालय टेक्सास में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मानित करता है. अधिकारियों को अक्टूबर 2022 में टेक्सास, अमेरिका में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले छत्तीसगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो के निदेशक आरिफ शेख को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 2, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details