तुमकुर (कर्नाटक):भाजपा के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि वह 15 नवंबर को सुबह 10 बजे बेंगलुरु के भाजपा कार्यालय जगन्नाथ भवन में पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
तुमकुर में सिद्धगंगा मठ का दौरा करने और शिवकुमार स्वामीजी के गड्डुगे (अंतिम विश्राम स्थल) के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि जेपी नड्डा, अमित शाह, बीएल संतोष सहित भाजपा नेताओं ने चर्चा की और मुझे प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. उन्होंने कहा, पिता येदियुरप्पा भी कोई भी फैसला लेने से पहले शिवकुमार स्वामीजी का आशीर्वाद लेते थे.
विजयेंद्र ने कहा कि 'नलिन कुमार कतील ने पूरे कर्नाटक का सफलतापूर्वक दौरा किया और भाजपा पार्टी का गठन किया. मैं हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, केएस ईश्वरप्पा, डीवी सदानंद गौड़ा, गोविंद करजोला, बसन गौड़ा पाटिल यतनाल, वी. सोमन्ना की उपस्थिति में कार्यभार संभाल रहा हूं. क्योंकि चुनाव है, कोई राष्ट्रीय नेता नहीं आ रहे हैं. केंद्र के पार्टी पर्यवेक्षक आएंगे. हम अगले शुक्रवार तक बीजेपी पार्टी की विधानमंडल बैठक बुलाने जा रहे हैं.'