दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023: हाईकमान से मुलाकात के बाद बेंगलुरु में बोले जगदीश शेट्टार, मिलेगा बीजेपी का टिकट - बीजेपी हाईकमान से मुलाकात

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में नाम शामिल नहीं होने से नाराज नेता जगदीश शेट्टार ने आखिरकार पार्टी हाईकमान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वह टिकट मिलने की उम्मीद जता रहे हैं.

Etv BharatJagdish Shettar said after meeting the high command, will get BJP ticket
Etv Bharatहाईकमान से मुलाकात के बाद बोले जगदीश शेट्टार, मिलेगा बीजेपी का टिकट

By

Published : Apr 14, 2023, 8:02 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के टिकट को लेकर बगावती सुर अख्तियार करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी हाईकमान से मुलाकात की. हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली गए जगदीश शेट्टार गुरुवार को कर्नाटक लौट आए. बेंगलुरु लौटने के बाद उन्होंने पूर्व सीएम और प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा से मुलाकात की. शेट्टार वर्तमान में हुबली-धारवाड़ केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं, इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के टिकट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

येदियुरप्पा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शेट्टार ने कहा, 'मैंने पार्टी आलाकमान को मौजूदा चुनाव में मेरे चुनाव लड़ने की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी आलाकमान से मुझे टिकट देने का अनुरोध किया है. इस बार मुझे हुबली-धारवाड़ क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने की उम्मीद है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने विश्वास व्यक्त किया.

जगदीश शेट्टार आलाकमान से मुलाकात कर दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे. उन्होंने येदियुरप्पा से मुलाकात की और आलाकमान के नेताओं से बातचीत की जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत हुई. जगदीश शेट्टार ने कहा,'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बात करने के लिए दिल्ली बुलाया. इसलिए मैं दिल्ली गया और जेपी नड्डा से मिला. मैंने उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में बताया है. जगदीश शेट्टार सिर्फ एक हिस्से तक सीमित नहीं हैं. मैंने अपने नेताओं को आश्वस्त किया है कि कित्तूर कर्नाटक के सभी हिस्सों में शेट्टार की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

भाजपा विधायक गूलीहट्टी शेखर का इस्तीफा:गुलीहट्टी शेखर ने गुरुवार रात होसदुर्गा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया. वह उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के कार्यालय गए और अपना त्याग पत्र सौंपा. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शेखर ने कहा, 'पार्टी नेताओं का यह रुख है कि मुझे टिकट नहीं दिया जाएगा. विजयेंद्र (येदियुरप्प्स के बेटे) ने अपने करीबी दोस्तों को टिकट दिया है. होसदुर्गा एक सामान्य निर्वाचन क्षेत्र है और मैं एक अनुसूचित जाति से संबंधित हूं. मैंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में यह चुनाव लड़ूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details