नामक्कल:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने रविवार को यहां शहरी स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे अनुशासनहीनता और अनियमितता करेंगे तो फिर वह तानाशाह बन जायेंगे और कार्रवाई करेंगे. स्थानीय निकायों को लोकतंत्र की जीवन रेखा बताते हुए स्टालिन ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक पेरियार ईवी रामासामी और राजाजी ने क्रमशः इरोड और सलेम में स्थानीय निकायों के प्रमुखों के रूप में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया था.
स्टालिन ने कई नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की ओर संकेत करते हुए, उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कानून, निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, मैं चेतावनी देता हूं कि इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. केवल पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं की जायेगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.