लुधियाना:लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नाले से गैस निकली है और इससे लोगों की जान चली गई. दूसरी तरफ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का बयान सामने आया है. वह सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मिलने पहुंचे.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह (Health Minister Balveer Singh) ने कहा कि 'मैं खुद डॉक्टर हूं और यह देखकर हैरान हूं कि यह किस तरह की गैस की वजह से हुआ है, जो इस स्तर पर शुरुआती इतनी मौतें हुई हैं.' उन्होंने कहा कि सीवेज गैस से कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है कि कौन सी गैस है जिससे इतने सारे लोगों की तुरंत मौत हुई.
उधर, लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक का कहना है कि हो सकता है कि ये गैस संदूषण यानी गैसों के एक साथ जहरीली गैस मिलने से जुड़ा मामला हो. वहीं, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि इस गैस हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. वहीं, अस्पताल में चार की हालत गंभीर बनी हुई है और एक का इलाज चल रहा है. एनडीआरएफ की ओर से गैस का सैंपल लिया गया है.यह गैस लोगों के दिल, दिमाग और फेफड़ों के लिए घातक बताई जा रही है.