दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ludhiana Gas Leak: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले-हैरान हूं! कौन सी गैस है जिससे शुरुआती स्तर पर हुईं इतनी मौतें - लुधियाना गैस खबर

पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह करीब सवा सात बजे गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया (Ludhiana Gas Leak). 11 लोगों की मौत हो गई है. इन मृतकों में 2 बच्चे समेत 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पीड़ितों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे.

Health Minister Balveer Singh
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह

By

Published : Apr 30, 2023, 6:20 PM IST

देखिए वीडियो

लुधियाना:लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नाले से गैस निकली है और इससे लोगों की जान चली गई. दूसरी तरफ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का बयान सामने आया है. वह सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मिलने पहुंचे.

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह (Health Minister Balveer Singh) ने कहा कि 'मैं खुद डॉक्टर हूं और यह देखकर हैरान हूं कि यह किस तरह की गैस की वजह से हुआ है, जो इस स्तर पर शुरुआती इतनी मौतें हुई हैं.' उन्होंने कहा कि सीवेज गैस से कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है कि कौन सी गैस है जिससे इतने सारे लोगों की तुरंत मौत हुई.

उधर, लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक का कहना है कि हो सकता है कि ये गैस संदूषण यानी गैसों के एक साथ जहरीली गैस मिलने से जुड़ा मामला हो. वहीं, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि इस गैस हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. वहीं, अस्पताल में चार की हालत गंभीर बनी हुई है और एक का इलाज चल रहा है. एनडीआरएफ की ओर से गैस का सैंपल लिया गया है.यह गैस लोगों के दिल, दिमाग और फेफड़ों के लिए घातक बताई जा रही है.

किराना स्टोर से लीक हुई गैस! : वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह गैस गोयल किराना स्टोर से लीक हुई है. इसी किराना दुकान पर सामान खरीदने गया एक शख्स भी बेहोश हो गया है.

जानकारी के मुताबिक जब अन्य लोग उसे लेने आए तो वह भी मौके पर ही बेहोश हो गए. दुकान के अंदर रखे 4 ड्रिप फ्रीजर से गैस लीक होने से पुलिस प्रशासन भी चिंतित है. बहरहाल, यह गंभीर जांच का विषय है और पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

सुबह की घटना: गौरतलब है कि लुधियाना में रविवार सुबह करीब सवा सात बजे गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. इन मृतकों में 2 बच्चे समेत 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है. हादसा शहर के गयासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक बिल्डिंग में बने मिल्क बूथ में हुआ.

पढ़ें- Punjab gas leak : लुधियाना में गैस लीक होने से दो बच्चों समेत 11 की मौत, रेस्क्यू टीम मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details