नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उनका लक्ष्य प्रतिदिन 100 किलोमीटर की गति से राजमार्ग का निर्माण करना है.
उद्योग संगठन सीआईआई की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि देरी से या निर्णय न लेना देश में एक बड़ी समस्या है.
उन्होंने कहा, 'बुनियादी ढांचे का विकास देश के लिए बहुत जरुरी है. कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने एक दिन में 38 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.'
वर्ष 2020-21 के दौरान देश में राजमार्ग निर्माण की गति 2020-21 में रिकॉर्ड 37 किमी प्रतिदिन पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता समयबद्ध, परिणाम-उन्मुख, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है.