दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए, आखिर पुष्पराज जैन पम्पी के घर आयकर की छापेमारी में क्या मिला...? - I-T dept detects tax evasion worth crores after raids on UP perfumers including SP MLC

यूपी के कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. आज आयकर टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर छापे के दौरान मिली नगदी, ज्वैलरी समेत चीजों की जानकारी दी है.

etv bharat
आखिर पुष्पराज जैन पम्पी के घर आयकर की छापेमारी में क्या मिला...?

By

Published : Jan 5, 2022, 10:36 PM IST

कन्नौज: टैक्स चोरी के शक में शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और मंडई मोहल्ला निवासी एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर, कारखाना, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. इस दौरान टीम के हाथ करोड़ों रुपए की नगदी और ज्वैलरी मिली थी, साथ ही करोड़ों रुपए के आयकर चोरी का भी खुलासा हुआ था. बुधवार को आयकर टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर छापे के दौरान मिली नगदी, ज्वैलरी समेत चीजों की जानकारी दी है. इस दौरान इत्र की बिक्री कर स्टॉक और खातों में हेराफेरी, लाभ को खर्चों में बदलकर टैक्स चोरी करने की बात सामने आई है.

दरअसल, समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और इत्र कारोबारी फौजान मलिक की फर्म मोहम्मद याकूब और मोहम्मद अयूब समेत महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात समेत 40 ठिकानों पर एक साथ बीते 31 दिसम्बर 2021 को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी. बुधवार को आयकर की टीम ने छापेमारी के दौरान दोनों इत्र कारोबारियों के यहां क्या-क्या मिला है, इसका खुलासा प्रेस रिलीज जारी कर किया है.

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर तलाशी के दौरान पता चला कि इत्र की बिक्री कर स्टॉक और खातों में हेराफेरी करके लाभ को खर्चों में बदलकर करोड़ों रुपए की टैक्स की चोरी की गई. माल की बिक्री का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा कच्चे बिलों यानी कैश पर होता था. जबकि कैश भुगतान होने वाली जानकारी नियमित रजिस्टरों में दर्ज नहीं की जाती है. इसके अलावा फर्जी पार्टियों से लगभग 5 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें - पुष्पराज जैन पम्पी, अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

टैक्स चोरी कर बचाई गई रकम को मुंबई में विभिन्न रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश किया जाता था. इंडिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कर चोरी करके संपत्ति खरीदी गई है. जांच में सामने आया है कि स्टॉक-इन-ट्रेड को पूंजी में बदलने पर 10 करोड़ रुपये की आय की घोषणा नहीं की गई है. कई सेल कंपनियां भी सामने आई हैं. संयुक्त अरब अमीरात में विला और वहां पर सेल कंपनियों में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की अत्यधिक प्रीमियम पर अवैध शेयर पूंजी पेश की है. कोलकाता में सेल कंपनियों में 19 करोड़ के लेनदेन की बात सामने आई है.

मोहम्मद याकूब मोहम्मद अयूब फर्म द्वारा भी करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने की बात सामने आई है. करीब 10 करोड़ रुपए के कैश ट्रांजेक्शन के बारे में भी पता चला है. इत्र कारोबारी फौजान मलिक अपनी फर्म के लिए कोई स्टॉक रजिस्टर नहीं रखता है. टीम ने कन्नौज स्थित आवास से 9.40 करोड़ रुपये से अधिक के अस्पष्टीकृत आभूषण और 2 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है, साथ ही कई बैंक लॉकरों को सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details