कन्नौज: टैक्स चोरी के शक में शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और मंडई मोहल्ला निवासी एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर, कारखाना, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. इस दौरान टीम के हाथ करोड़ों रुपए की नगदी और ज्वैलरी मिली थी, साथ ही करोड़ों रुपए के आयकर चोरी का भी खुलासा हुआ था. बुधवार को आयकर टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर छापे के दौरान मिली नगदी, ज्वैलरी समेत चीजों की जानकारी दी है. इस दौरान इत्र की बिक्री कर स्टॉक और खातों में हेराफेरी, लाभ को खर्चों में बदलकर टैक्स चोरी करने की बात सामने आई है.
दरअसल, समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी और इत्र कारोबारी फौजान मलिक की फर्म मोहम्मद याकूब और मोहम्मद अयूब समेत महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात समेत 40 ठिकानों पर एक साथ बीते 31 दिसम्बर 2021 को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी. बुधवार को आयकर की टीम ने छापेमारी के दौरान दोनों इत्र कारोबारियों के यहां क्या-क्या मिला है, इसका खुलासा प्रेस रिलीज जारी कर किया है.
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर तलाशी के दौरान पता चला कि इत्र की बिक्री कर स्टॉक और खातों में हेराफेरी करके लाभ को खर्चों में बदलकर करोड़ों रुपए की टैक्स की चोरी की गई. माल की बिक्री का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा कच्चे बिलों यानी कैश पर होता था. जबकि कैश भुगतान होने वाली जानकारी नियमित रजिस्टरों में दर्ज नहीं की जाती है. इसके अलावा फर्जी पार्टियों से लगभग 5 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है.