हैदराबाद:आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में कांग्रेस के नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महेश्वरम सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के आधिकारिक प्रवक्ता गौरी सतीश ने राज्य की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर कांग्रेस के उम्मीदवार के घर आईटी और ईसी की छापेमारी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीआरएस और भाजपा के बीच सांठगांठ है और वे इस तरह के कृत्यों से कांग्रेस उम्मीदवारों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं.