नई दिल्ली : दिल्ली में ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में लक्षद्वीप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को देश के कानून से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि लोकसभा सचिवालय को राहुल के बतौर सांसद निलंबन के आदेश को भी रद्द करना पड़ेगा. लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को एक अधिसूचना के माध्यम से फैजल के निलंबन को समाप्त कर दिया.
पढ़ें : Muhammad Faisal disqualification: लक्षद्वीप के राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल हुई
11 जनवरी को फैजल की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. हालांकि, 25 जनवरी को केरल उच्च न्यायालय ने 2009 के एक मामले में उनकी दोषसिद्धि और सजा को निलंबित कर दिया था. फैजल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हालांकि मेरी दोषसिद्धि 25 जनवरी को रद्द कर दी गई थी. लेकिन लोकसभा सचिवालय ने मेरे निलंबन के पहले के आदेश को वापस नहीं लिया. मैं और मेरी पार्टी अध्यक्ष भी इसके विरोध में कदम उठायेंगे. उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप से एकमात्र सांसद होने के नाते उन्हें दो महीने का नुकसान हुआ है.