बेंगलुरु: पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि 'दिवाली के दौरान हमारे घर में जो असावधानी हुई उस पर मुझे अफसोस है. मुझे पहले ही सीएम, डीसीएम और उनके पटलम (patalam) द्वारा बिजली चोर करार दिया जा चुका है. मैं बिजली चोर के उनके सभी आरोपों से नहीं डरता. मैंने आपकी तरह इतनी चोरी नहीं की है. मैंने BESCOM द्वारा जारी बिल और जुर्माने का भुगतान कर दिया है. अब से, आपको मुझे बिजली चोर कहना बंद कर देना चाहिए.'
जुर्माना भरने के बाद उन्होंने आज जेपी भवन स्थित जेडीएस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'दिवाली के दौरान हमारे घर में एक असावधानी हुई थी. मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. रोशनी के लिए बिजली की खपत ज्यादा नहीं है.'
उन्होंने जोर देकर कहा, 'प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली की खपत 1 किलोवाट से कम है. लेकिन उन्होंने 2.5 किलोवाट का हिसाब लगाया और बिल दिया कि 7 दिन के लिए 71 यूनिट होगी. 71 इकाइयों पर उन्होंने तीन गुना 68,526 रुपये का जुर्माना लगाया है. बिल की दोबारा जांच होनी चाहिए. मैंने अपने घर में 33 किलोवाट की अनुमति ली है. यह वह करंट है जिसका मैं प्रतिदिन उपयोग करता हूं. इसकी दोबारा जांच होनी चाहिए.'