नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि घरवालों ने घर छोड़ने को मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि मोदी तो सिर्फ बहाना है, जी23 की चिट्ठी लिखे जाने के बाद से उनका मेरे साथ विवाद है. वे कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें लिखे, उनसे सवाल करे. मेरी कांग्रेस के साथ कई बैठकें हुईं, लेकिन एक भी सुझाव नहीं लिया गया.
गुलाम नबी आजाद बोले, मोदी तो बहाना, घरवालों ने घर छोड़ने को मजबूर किया - गुलाम नबी आजाद होम स्टेटमेंट
गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि जब घर वाले पराया समझने लगे तो आपको भी घर छोड़ देना चाहिए. आजाद ने कहा कि 'मोदी बहाना है इनकी आंखों में हम खटकते है. आजाद ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले वे अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है. बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है. चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बचाने के लिए दुआ की नहीं दवा की जरुरत है और उनके पास डॉक्टर नहीं कंपाउंडर है.