दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बीजेपी विधायक का बेतुका बोल, मुझे मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं - bjp MLA Harish Poonja

कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को लेकर विवादास्पद और बेतुका बयान दिया है. विधायक हरीश पूंजा ने कहा कि उसे मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है.

bjp MLA Harish Poonja karnatak
bjp MLA Harish Poonja karnatak

By

Published : May 17, 2022, 9:46 PM IST

बेलथांगडी (दक्षिण कन्नड़) : हिजाब विवाद के लिए चर्चित कर्नाटक में एक बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को लेकर बेतुका बयान दिया है. बेलथांगडी विधानसभा से चुने गए विधायक हरीश पूंजा ने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है. उनका दावा है कि उनकी जीत के लिए हिंदू वोट ही काफी है.

विधायक हरीश पूंजा ने यह विवादित बयान बेलथांगडी के शुभोदय युवा मंडल साव्य गुज्जोट्टू की ओर से आयोजित 11वीं वार्षिक शनि पूजा और धार्मिक मण्डली में दिया. हरीश पूंजा ने कहा कि संघ के बुजुर्गों की सलाह पर अगला चुनाव लड़ूंगा. मुझे मुस्लिम वोट नहीं चाहिए, सिर्फ हिंदू वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को श्रीराम मंदिर बनना है, काशी में विश्वनाथ मंदिर और दत्तपीठ पर दत्तात्रेय मंदिर बनना है. इसलिए मैं साहस के साथ कहूंगा कि मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है.

हरीश पूंजा भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा के सदस्य हैं. वह 2018 में दक्षिण कन्नड़ में बेलथांगडी से चुनाव जीतकर विधायक बने. पूंजा ने 2018 में पांच बार के विधायक के वसंत बंगेरा को 22,974 मतों के अंतर से हराया था. वह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने लालकिला पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे भगवा ध्वज फहराने वाला बयान दिया था. उनके इस बयान की कांग्रेस ने आलोचना की थी.

पढ़ें : हार्दिक पटेल के रवैए से कांग्रेस नेतृत्व असहज, कर सकती है कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details