बेलथांगडी (दक्षिण कन्नड़) : हिजाब विवाद के लिए चर्चित कर्नाटक में एक बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को लेकर बेतुका बयान दिया है. बेलथांगडी विधानसभा से चुने गए विधायक हरीश पूंजा ने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है. उनका दावा है कि उनकी जीत के लिए हिंदू वोट ही काफी है.
विधायक हरीश पूंजा ने यह विवादित बयान बेलथांगडी के शुभोदय युवा मंडल साव्य गुज्जोट्टू की ओर से आयोजित 11वीं वार्षिक शनि पूजा और धार्मिक मण्डली में दिया. हरीश पूंजा ने कहा कि संघ के बुजुर्गों की सलाह पर अगला चुनाव लड़ूंगा. मुझे मुस्लिम वोट नहीं चाहिए, सिर्फ हिंदू वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को श्रीराम मंदिर बनना है, काशी में विश्वनाथ मंदिर और दत्तपीठ पर दत्तात्रेय मंदिर बनना है. इसलिए मैं साहस के साथ कहूंगा कि मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है.