नासिक :एनसीपी चीफ शरद पवार (sharad pawar) ने शनिवार को नासिक जिले में छगन भुजबल के गढ़ येओला में रैली की. उन्होंने छगन भुजबल का नाम लिए बगैर निशाना साधा. पवार ने यहां के लोगों से माफी भी मांगी और कहा कि उनकी भविष्यवाणी गलत थी. लेकिन पवार ने भुजबल का नाम लिए बिना चेतावनी भी दी कि जब दोबारा आएंगे तो ऐसी गलती देखने को नहीं मिलेगी.
दो दिन से शरद पवार की रैली की तैयारी चल रही थी. इस समय सभी का ध्यान इस बात पर केंद्रित था कि येओला में शरद पवार आखिर क्या कहेंगे. हाल ही में एनसीपी विधायक छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी.
पवार ने कहा कि 'मैं माफी मांगने आया हूं क्योंकि मेरी भविष्यवाणी गलत थी. संकट के समय कुछ साथियों ने साथ छोड़ दिया, लेकिन हम फिर लड़ेंगे. नए सहयोगी बनेंगे.'
पवार ने लोगों से उनका समर्थन करने का अनुरोध भी किया. शरद पवार ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि वह यहां किसी की आलोचना करने नहीं, बल्कि माफी मांगने आए हैं. साथ ही भाषण में पवार ने किसी भी विपक्षी या पार्टी छोड़ने वाले नेता का नाम नहीं लिया. साथ ही पवार ने यह भी कहा कि गलत चीजों को सुधारा जाना चाहिए.