नई दिल्ली : हुंडई कंपनी अपने SUV मॉडल के जरिये भारतीय बाजार में पैठ को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. वेन्यू, क्रेटा, टूसों और हाल में पेश अल्काजार मॉडल के साथ हुंडई पहले ही देश के एसयूवी वाहन बाजार की अग्रणी कंपनी बनी हुई है. कंपनी का कहना है कि हर बीतते महीने के साथ एसयूवी बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है.
हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) के निदेशक-बिक्री, विपणन, सेवा तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, घरेलू बाजार में एसयूवी को लेकर मजबूत रुख कायम है। प्रत्येक बीतते महीने के साथ घरेलू यात्री वाहन बाजार में एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है. जुलाई में एसयूवी की हिस्सेदारी 37 प्रतिशत से अधिक थी. जनवरी-जुलाई कीअवधि में यह करीब 36 प्रतिशत थी.
गर्ग ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की एसयूवी मॉडलों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. कंपनी के नए एसयूवी मॉडल अल्काजार के बाद बिक्री और बढ़ी है.
उन्होंने कहा, जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे पता चलता है कि निजी वाहनों की मांग बढ़ रही है. कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद मांग काफी तेजी से लौट रही है.
गर्ग ने कहा कि इस समय शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी मांग आ रही है. पहली लहर के बाद मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों से मांग आ रही थी.