श्रीनगर :हैदरपोरा मुठभेड़ के बाद से इलाके में मृतकों के शव की मांग को लेकर तनाव बरकरार है.रामबन जिला विकास परिषद (डीडीसी) की अध्यक्ष शमशाद शान ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीसरे व्यक्ति आमिर माग्रे का शव उसके परिवार के सदस्यों को नहीं सौंपा गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. माग्रे के परिजनों का दावा है कि वह निर्दोष था.
हालांकि शान ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के उस आदेश का स्वागत किया, जिसमें सोमवार की शाम को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे. हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव उनके परिवारों को लौटाए जाने के बाद से आमिर माग्रे के शव को भी उसके परिवार को सौंपने की मांग तेज हो गई है.
शान ने रामबन में संवाददाताओं से कहा कि हम निराश नहीं हैं. हमें उपराज्यपाल पर पूरा भरोसा है. हम उनके फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह आज (शनिवार) शाम तक फैसला कर लेंगे और माग्रे के शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा ताकि परिजन अंतिम संस्कार कर सके. लेकिन यदि मृतक का शव परिवार वालों को नहीं सौपा गया तो हमें विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.