हैदराबाद: बेहिसाब जमीन-जायदाद और हीरे-जवाहरात के मालिक हैदराबाद के आखिरी निजाम नवाब मीर बरकत अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर को बुधवार को यहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और इसी के साथ उनकी जिंदगी तथा विरासत में मिली दौलत के कई अनसुलझे सवाल दफ़न हो जाएंगे. उनका शनिवार को तुर्की में निधन हो गया जहां वह कई वर्ष से रह रहे थे.
मुकर्रम जाह को उनके दादा और हैदराबाद रियासत के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान ने 1954 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. तब से उन्हें हैदराबाद का आठवां और आखिरी निजाम कहा जाता है. उनके दादा एक जमाने में दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. मुकर्रम जाह के बारे में द लास्ट निजाम : 'द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज़ ग्रेटेस्ट प्रिंसली स्टेट' किताब के लेखक जॉन जुब्रिज्स्की ने लिखा है, 'वर्षों तक मैंने एक मुस्लिम प्रांत के विचित्र शासक की कहानियां पढ़ीं जिसके पास किलो के हिसाब से हीरे, एकड़ में मोती तथा टन में सोने की छड़ें थीं लेकिन फिर भी वह इतना कंजूस था कि वह कपड़े धोने के खर्च को बचाने के लिए कपड़े पहनकर ही नहाता था.'
मुकर्रम जाह का 1933 में फ्रांस में जन्म हुआ. उनकी मां राजकुमारी दुर्रु शेवार तुर्की (ओटोमन साम्राज्य) के आखिरी सुल्तान अब्दुल मजीद द्वितीय की बेटी थीं. वरिष्ठ पत्रकार और हैदराबाद की संस्कृति तथा उसकी विरासत के जानकार मीर अयूब अली खान ने कहा कि राजकुमार मुकर्रम जाह को 1971 तक औपचारिक रूप से हैदराबाद का राजकुमार कहा जाता था जब तक कि सरकार ने उपाधियों को समाप्त नहीं कर दिया था.
खान ने कहा कि सातवें निजाम ने अपने पहले बेटे राजकुमार आजम जाह बहादुर के बजाय अपने पोते को अपना उत्तराधिकारी बनाया. इसके बाद 1967 में हैदराबाद के अंतिम पूर्व शासक के निधन पर मुकर्रम जाह आठवें निजाम बने. वह शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे लेकिन बाद में तुर्की में रहने लगे. जुब्रिज्स्की ने तुर्की के मुकर्रम जाह के दो कमरों के फ्लैट में उनसे हुई अपनी मुलाकात के बारे में लिखा, 'मैंने ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में एक दरबार की अविश्वसनीय कहानियां सुनी थी जहां एक भारतीय राजकुमार ने सुंदर ढंग से सजे-धजे हाथी के हौदे पर बैठने के बजाय डीजल से चलने वाला बुलडोजर चलाना चुना.
मैंने तुर्की में रहने वाले एक बैरागी के बारे में सुना था जो दो सूटकेस और कई टूटे हुए सपने लेकर आया था.' मुकर्रम जाह या उनके दादा को विरासत में मिली अकूत संपत्ति में गिरावट के विवरण का अभाव है लेकिन अपने वक्त में मुकर्रम जाह ने कभी किसी के प्रति दया नहीं दिखायी. पत्रकार अयूब अली खा ने कहा कि हैदराबाद के लोगों को आस थी कि राजकुमार मुकर्रम जाह गरीबों के लिए काफी कुछ करेंगे क्योंकि उन्हें अपने दादा से अकूत धन-दौलत मिली थी जो एक वक्त में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.' मुकर्रम जाह ने सबसे पहले 1959 में तुर्की की राजकुमारी इसरा से निकाह किया. याउंदी डॉट कॉम में प्रकाशित एक साक्षात्कार में राजकुमारी इसरा हैदराबाद में अपने वैवाहिक जीवन के बारे में बात करती हैं और बताती हैं कि कैसे विरासत में मिली संपत्तियों और परिवार के महलों को सहेजकर रखना उनका शौक बन गया.