हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद के रहने वाले एक युवक भरणी ने प्लास्टिक की बोतलों, लकड़ी के टुकड़ों और टूटे हुए फ्रिज के बक्सों से 'लाइफ इन द बॉक्स' नाम का मंजिला कंटेनर घर बनाया. सिर्फ घर ही नहीं...युवक अपने इस्तेमाल की हर चीज को जैविक तरीके से बना रहा है और हर किसी को पर्यावरण की मदद करने का संदेश दे रहा है. हैदराबाद के नागोल के एक युवक ने बेकार सामान का इस्तेमाल कर 2 मंजिला कंटेनर घर बनाया है.
उसने इस कंटेनर हाउस का नाम लाइफ इन द बॉक्स रखा है. बता दें कि पुराने कंटेनर छह साल के बाद पुराने कबाड़ के तहत बेच दिए जाते हैं. भरणी ने ऐसे 2 कंटेनर खरीदे और उनसे 500 वर्ग फुट का 2 मंजिला घर बनाया. एक सिविल इंजीनियर होने के नाते, उसने इससे संबंधित सभी डिज़ाइन अपने पास उपलब्ध सामग्रियों से बनाये.