हैदराबाद:यहां के उपनगर में पुजारी द्वारा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के मामले में परेशान करने वाले पहलू सामने आए हैं. पुलिस ने शनिवार सुबह आरोपी को जज के सामने पेश किया और उसे 14 दिन की रिमांड पर लिया. पुलिस द्वारा जज को सौंपी गई रिमांड रिपोर्ट में कई अहम तथ्यों का खुलासा किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अय्यागरी वेंकट सूर्य साईकृष्णा ने मार्च से अप्सरा को मारने की योजना बनाई थी.
उसने सोचा कि शहर से बाहर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने पर किसी को इसकी भनक नहीं लगेगी. तीन महीने तक उसने उपयुक्त स्थान के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके में कुछ क्षेत्रों की छानबीन की. फिर उसने शमशाबाद मंडल में एक गौशाला के पास एक खाली पड़े सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर शव को जलाने की योजना बनाई. योजना के तहत इसी महीने की 3 तारीख को उसने अप्सरा से कोयम्बटूर लाया.
इससे एक हफ्ते पहले उसने 'इंसान को कैसे मारें' इसके बारे में गूगल पर सर्च किया. अप्सरा रोजाना नींद की गोलियां लेती थी. उस दिन जब उसकी हत्या हुई तो उसने गोलियां खाईं और कार में ही सो गई. साईकृष्णा ने इसे मौका समझकर 4 जून की सुबह 3.30 बजे कार में पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.