दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद की छात्रा की लंदन में चाकू मारकर हत्या, ब्राजील का युवक गिरफ्तार - तेजस्विनी रेड्डी

लंदन में हैदराबाद की रहने वाली तेजस्विनी रेड्डी (Tejaswini Reddy) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं उसे बचाने गई उसकी दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी ब्राजील के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Hyderabad girl student stabbed to death in London
हैदराबाद की छात्रा की लंदन में चाकू मारकर हत्या

By

Published : Jun 14, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:46 PM IST

हैदराबाद:लंदन के वेम्बली स्थित नील क्रिसेंट इलाके में हैदराबाद की रहने वाली एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं युवती की मदद करने गई उसकी दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले में मारी गई युवती की पहचान तेजस्विनी रेड्डी (Tejaswini Reddy) के रूप में हुई है. वह उच्च अध्ययन के लिए लंदन गई हुई थी. मामले में हत्या करने वाले ब्राजील के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि आरोपी ब्राजील के युवक एक सप्ताह से भी कम समय पहले वहीं रहने आया था, जहां तेजस्विनी अपने दोस्तों के साथ रहती थी. तेजस्विनी (27) एमएस करने के लिए मार्च 2022 में लंदन गई थी. वहीं रंगारेड्डी जिले के हयातनगर के ब्राह्मणपल्ली में रहने वाले तेजस्विनी को परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें बुधवार को हमले के बारे में जानकारी मिली थी. फिर बाद में उन्हें बताया गया कि चाकू घोंपने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं घटनास्थल पर तेजस्विनी के अलावा एक अन्य महिला पर भी हमला किया गया था. लेकिन उसकी सहेली हमले में बाल-बाल बच गई. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थित बताई है. दूसरी तरफ तेजस्विनी की मौत की खबर के बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने अपनी बेटी के शव को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही तेजस्विनी का शव हैदराबाद लाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें - US mall shooting : अमेरिका के मॉल में गोलीबारी में मरने वालों में तेलंगाना की महिला भी

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details