हैदराबाद:लंदन के वेम्बली स्थित नील क्रिसेंट इलाके में हैदराबाद की रहने वाली एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं युवती की मदद करने गई उसकी दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले में मारी गई युवती की पहचान तेजस्विनी रेड्डी (Tejaswini Reddy) के रूप में हुई है. वह उच्च अध्ययन के लिए लंदन गई हुई थी. मामले में हत्या करने वाले ब्राजील के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि आरोपी ब्राजील के युवक एक सप्ताह से भी कम समय पहले वहीं रहने आया था, जहां तेजस्विनी अपने दोस्तों के साथ रहती थी. तेजस्विनी (27) एमएस करने के लिए मार्च 2022 में लंदन गई थी. वहीं रंगारेड्डी जिले के हयातनगर के ब्राह्मणपल्ली में रहने वाले तेजस्विनी को परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें बुधवार को हमले के बारे में जानकारी मिली थी. फिर बाद में उन्हें बताया गया कि चाकू घोंपने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.