Telangana Crime News : हैदराबाद में पुजारी ने युवती की हत्या कर शव मैनहोल में फेंका - हत्या के आरोप में पुजारी गिरफ्तार
हैदराबाद में एक युवती की हत्या कर शव मैनहोल में फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि युवती तीन बच्चों के पिता पुजारी पर शादी करने का दबाव बना रही थी.
हत्या के आरोप में पुजारी गिरफ्तार
By
Published : Jun 9, 2023, 7:15 PM IST
|
Updated : Jun 9, 2023, 10:58 PM IST
हैदराबाद: एक सनसनीखेज मामले में एक युवती की लाश मैनहोल से बरामद हुई है. एक पुजारी पर आरोप है कि उसने हत्या कर शव मैनहोल में फेंक दिया (priest kills woman dumps body in manhole). पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान सरूरनगर क्षेत्र में रहने वाली अप्सरा के रूप में हुई है. अप्सरा अपनी मां के साथ रहती थी. आरोपी का नाम वेंकट साईकृष्ण है, जो उसी क्षेत्र में बंगारू मैसम्मा मंदिर का पुजारी है. वह शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे भी हैं.
पुलिस के मुताबिक अप्सरा अक्सर मंदिर जाती थी, जहां उसकी पहचान साईं कृष्ण से हुई. धीरे-धीरे वे एक-दूसरे को जानने लगे. जान-पहचान के चलते दोनों के बीच अफेयर हो गया. दोनों एक ही क्षेत्र में रहते थे इस कारण साईं कृष्ण अक्सर अप्सरा के घर जाता था.
अप्सरा ने उस पर शादी करने का दबाव डाला. इस महीने की 3 तारीख को अप्सरा ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ भद्राचलम जा रही है... और साईं कृष्ण से उसे शमशाबाद छोड़ने के लिए कहा. वह उसे शमशाबाद सुल्तानपल्ली छोड़ने के लिए कार में ले गया. इसी दौरान उनके बीच एक बार फिर बातचीत बढ़ गई. उसने उस पर शादी करने का दबाव बनाया. इस पर साईं कृष्ण ने पत्थर से उसके सिर पर वार किया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. अपना अपराध छुपाने के लिए उसने 4 तारीख को सरूरनगर मंडल कार्यालय के पास मैनहोल में अप्सरा का शव फेंक दिया.
पुलिस को किया गुमराह : हत्या करने के बाद वेंकट साईकृष्ण ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. वह खुद ही अप्सरा के लापता होने की शिकायत लेकर शमशाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस को शक हुआ तो उसने दोनों के कॉल डिटेल चेक किए. साथ ही सीसीटीवी चेक किए, जिसके बाद साईं कृष्ण को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
इस पर उसने खुलासा किया कि उसने अप्सरा की हत्या कर दी और उसके शव को सरूरनगर में मंडल कार्यालय के पास एक मैनहोल में फेंक दिया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से मैनहोल खोदा और शव बरामद किया. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि आरोपी साई कृष्ण ने पुलिस जांच के दौरान खुलासा किया कि अप्सरा का गर्भपात भी हुआ था. लेकिन आरोपी का कहना है कि उसका प्रेग्नेंसी से कोई लेना-देना नहीं है... पुलिस ने कहा कि वह इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल वह मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.