दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो महिला जूनियर कलाकार सहित तीन की मौत

हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में शनिवार को एक सड़क हादसे (Hyderabad road accident) में तीन लोगों की मौत हो गई. सेंट्रल यूनिवर्सिटी रोड में एक तेज रफ्तार कार संतुलन खोकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो महिला जूनियर कलाकारों सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

death in road accident
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Dec 18, 2021, 7:25 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो महिला जूनियर कलाकारों सहित तीन लोगों की मौत (Hyderabad road accident) हो गई और एक अन्य घायल हो गया. हादसा साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के गाचीबोवली पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास सुबह तकरीबन 3.30 बजे हुआ.

गाचीबोवली से लिंगमपल्ली की ओर जा रही तेज गति से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए. हादसे में कार चला रहे 25 वर्षीय बैंक कर्मचारी अब्दुल रहीम की भी मौत हो गई. हादसे में मरने वाले जूनियर कलाकारों की पहचान एन मनसा (23) और एम मनसा (21) के रूप में हुई है. एक अन्य जूनियर कलाकार साई सिद्धू घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें-कुछ राज्य सरकारें विपक्षी दलों से जुड़ीं चीनी मिलों को बैंक गारंटी जारी नहीं कर रही हैं : अमित शाह

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. दोनों जूनियर कलाकार शहर के अमीरपेट इलाके के एक छात्रावास में रह रहे थे, उन्होंने सिद्धू और अब्दुल रहीम के साथ किराए पर कार ली थी.इन सभी ने कथित तौर पर सिद्धू के घर पर शराब पी और जब दुर्घटना हुई तब वे लिंगमपल्ली जा रहे थे. जूनियर कलाकारों को शनिवार सुबह एक फिल्म की शूटिंग के लिए निकलना था.

ये भी पढ़ें:तेलंगाना : सड़क दुर्घटना में छह की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details