हैदराबाद : द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा हैदराबाद को '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी गई है. यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए दी गई है.
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है.