दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद को 2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड की मान्यता दी गई - Tree City of the World

निजामों के शहर हैदराबाद को '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी गई है. यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है.

ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड
ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड

By

Published : Feb 19, 2021, 8:12 AM IST

हैदराबाद : द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा हैदराबाद को '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी गई है. यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए दी गई है.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है.

पढ़ें-लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी

हैदराबाद ने इस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में दुनिया के 51 अन्य शहरों के साथ यह पहचान अर्जित की है, जबकि अब तक मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है. विज्ञप्ति के अनुसार अधिकांश शहर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details