दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पब में बच्चे ने किया डांस, पुलिस ने जारी किया नोटिस - पुलिस ने जारी किया नोटिस

हैदराबाद पुलिस ने वॉल स्ट्रीट पब को बच्चे को अनुमति देने पर आयोजकों को नोटिस जारी किया है.

पुलिस ने जारी किया नोटिस
पुलिस ने जारी किया नोटिस

By

Published : Sep 2, 2021, 5:58 AM IST

हैदराबाद :हैदराबाद पुलिस ने वॉल स्ट्रीट पब को बच्चे को अनुमति देने पर आयोजकों को नोटिस जारी किया है.

पुलिस ने नोटिस में कहा है कि पब द्वारा निर्धारित की गई शर्तों का उल्लंघन किया गया है. साथ ही कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पब में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. बताया जाता है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें एक तीन साल की बच्ची परिवार के साथ पब में आई थी.

मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में पब के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे. इसके बाद जांच के दौरान पूछा गया कि आखिर बच्चे को अनुमति किसने प्रदान की थी. इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि पब के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details