हैदराबाद:अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बीती रात गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बगैर दस्तावेज के दुपहिया वाहन जब्त किए. वहीं, 20 हजार रुपये नकद बरामद किये. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हैदराबाद के गंगानगर में पुलिस का तलाशी अभियान, 78 दुपहिया वाहन जब्त - तेलंगाना पुलिस गंगानगर में सर्च ऑपरेशन
हैदराबाद पुलिस ने गंगानगर में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 78 दुपहिया वाहन और अन्य चीजें जब्त की गईं.
Etv Bharatहैदराबाद के गंगानगर में पुलिस का तलाशी अभियान, 78 दुपहिया वाहन जब्त
साउथ जोन के डीसीपी के अनुसार गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया गया. इस दौरान जिसमें 78 दुपहिया वाहन 2 तिपहिया वाहन, 9 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद जब्त किये गए. इस दौरान कब्रिस्तान में घूम रहे कई उपद्रवियों और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
Last Updated : Dec 3, 2022, 11:26 AM IST