दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद पुलिस ने 24 घंटे में अपहर्णकर्ता को किया गिरफ्तार

हैदारबाद पुलिस ने किडनैपिंग के एक केस को सुलझा लिया है. दरअसल, पुलिस को सुदुगू अजय नामक व्यक्ति ने अपनी बच्ची के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आरोपी को पकड़ लिया.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 29, 2021, 9:08 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में हैदारबाद के मलकपेट थाने में सुदुगू अजय नामक व्यक्ति ने शुक्रवार 03.30 बजे एक बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी, बेटी अम्मू और अपने दोस्त राजू के साथ मूसारामबाग के एसबीआई फुटपाथ पर सो रहा था तभी उसकी आंख खुली, तो उसने देखा कि उसकी बेटी वहां नहीं है.

उसके बाद उन्होंने बच्ची तलाश की लेकिन बच्ची नहीं मिल सकी. उसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई.

तभी श्रवण कुमार, जो एक ऑटो ड्राइवर है. उसने पहले तो एक वाहन चोरी किया और बाद में मध्यरात्रि में के एसबीआई फुटपाथ पहुंचा और बच्ची को उठा कर ले गया.

24 घंटे में अपहर्णकर्ता को किया गिरफ्तार

यह पूरी घटना करीब में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी द्वारा चोरी किए वाहन को ट्रेक किया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से चोरी किया गया वाहन बरामद कर लिया.

पढ़ें - राजस्थान : भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार की मौत, 12 अधिकारी निलंबित

पुलिस ने बच्ची को उसके माता पिता को सौंप दिया है. खास बात यह है कि पुलिस ने यह कारनामा केवल 24 घंटे में पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details