हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरूवार को कुख्यात ड्रग्स माफिया टोनी को मुंबई में धर दबाेचा. नाइजीरिया के रहने वाले टोनी के बारे में कहा जा रहा है कि वह इन दिनों मुंबई से ही देशभर में ड्रग्स की सप्लाई व एवं अन्य गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक, उसने हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और भारत के अन्य प्रमुख शहरों में एजेंट्स बना रखे थे.
टोनी इन एजेंट्स की मदद से हैदराबाद के वीआईपी लोगों को ड्रग्स बेचा करता था. पुलिस ने टोनी समेत ड्रग्स की सप्लाई करने वाले नौ एजेंट्स को भी गिरफ्तार किया है. हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने गुरुवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ड्रग्स का सेवन करने वालों की सूची बरामद हुई है.