हैदराबाद:हैदराबाद के हयातनगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में एक कार ने पार्किंग में सो रही तीन साल की बच्ची को कुचल दिया. बच्ची के कार से कुचले जाने का भयानक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हयातनगर की टीचर्स कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में बुधवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ.
कार चला रहे हरि राम कृष्णा जमीन पर बच्ची को नहीं देख पाए और अपनी गाड़ी पार्क करते समय बच्ची के ऊपर चढ़ा दी. वह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी पत्नी मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम करती हैं. मृतक बच्ची की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि उसका परिवार हाल ही में कर्नाटक से हैदराबाद आया था.
पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां, जो अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास एक निर्माण स्थल पर काम कर रही थी, दोपहर में उसे तेज गर्मी से बचाने के लिए इस बिल्डिंग की पार्किंग एरिया में ले आई. उसने बच्ची को जमीन पर ही सुला दिया. घर लौटे राम कृष्ण ने कार पार्क करते समय सोती हुई बच्ची पर ध्यान नहीं दिया. कार का अगला पहिया बच्ची के सिर को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.