हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने एक आरोपी सादुद्दीन मलिक को कल गिरफ्तार किया था. शनिवार सुबह पुलिस ने एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार किए गए हैं.
हैदराबाद वेस्ट जोन टास्क फोर्स पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में तीन नाबालिग हैं जबकि दो बालिग. हैदराबाद से शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया आरोपी नाबालिग है. हैदराबाद वेस्ट जोन टास्क फोर्स पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर्नाटक से की गई है उसमें एक का नाम उमर खान है, बाकी दो आरोपी नाबालिग हैं.
दरअसल मामले ने राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ रखा है. गैंगरेप की घटना को लेकर जुबली हिल्स पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना देकर नारेबाजी की थी. यहां तक कि महिलाओं सहित कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस थाना परिसर में घुस गए थे. अब इस मामले में एक और गिरफ्तारी पुलिस ने की है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना शुक्रवार को सामने आई थी. पॉश जुबली हिल्स में 28 मई को 3-5 आरोपियों ने नाबालिग के साथ लग्जरी कार में दुष्कर्म किया.