रांची:झारखंड के रांची शहर में स्थित चुटिया थाना क्षेत्र में फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ट्रैवल एजेंसी ने लोगों को झांसा दिया था कि कंपनी के द्वारा सऊदी अरब में हाजियों की सेवा के साथ-साथ दुबई में नौकरी भी मिलेगी. मंगलवार को सऊदी में नौकरी करने वाले लोगों को वीजा दिया जाना था लेकिन उससे पहले ही ट्रैवल एजेंसी रांची से फरार हो गई. ठगी के शिकार लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब वीजा नहीं मिलने पर कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां ताला बंद है.
कहा जा रहा है कि फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक का नाम मोहम्मद फारूक है और वह हैदराबाद का रहने वाला है. फारुक के दावे के अनुसार सऊदी जाने की वीजा लेने चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर के समीप स्थित जेके टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के कार्यालय के पास दर्जनों लोग पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचने पर कार्यालय पर ताला लटका मिला. जब लोगों ने फारुक के नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद मिला. इसके बाद लोगों ने चुटिया थाने की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.