मुंबई :क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर मुंबई आ रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रामनागेश अलीबाथिनी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है आरोपी रामनागेश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह पहले फूड डिलीवरी एप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता था.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ट्विटर पर एक अनजान अकाउंट से विराट कोहली और बॉलीविड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप की धमकी मिली थी. जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया था उसे डिलीट कर दिया गया.