हैदराबाद : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी अंतरधार्मिक विवाह के चलते इस सप्ताह यहां कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. सांपला ने 25 वर्षीय दलित युवक बी. नागराज के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. सांपला ने ट्वीट कर परिवार के सदस्यों को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इससे पहले एनसीएससी ने मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. सांपला ने नागराजू के परिजनों को वित्तीय सहायता का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नागराज के परिवार को 8.50 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. फिलहाल हम 4 लाख रुपये देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नागराज के परिजनों को तीन एकड़ जमीन भी आवंटित की जाएगी. हमने केंद्र सरकार से डबल बेडरूम का मकान उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ ही बी नागराज की पत्नी आशरीन सुल्ताना को सरकारी नौकरी देंगे. इस बीच, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हत्या की निंदा की.