हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को लगातार दूसरे साल 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' (Tree Cities of the World) का टैग मिला है. अमेरिकी एनजीओ आर्बर डे फाउंडेशन (Arbor Day Foundation) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा यह मान्यता दी गई है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
हैदराबाद को लगातार दूसरे साल मिला 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' का टैग - हैदराबाद को मिला ट्री सिटी टैग
हैदराबाद में पिछले दो वर्षों में 3,50,56,635 पेड़ लगाए गए हैं.
ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड
शहरी विकास के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने ट्वीट किया, 'यह अत्यंत गर्व की बात है कि हैदराबाद शहर को आर्बर डे फाउंडेशन और यूएन एफएओ द्वारा लगातार दूसरे 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी गई है.' मान्यता के प्रमाणीकरण के अनुसार, हैदराबाद में पिछले दो वर्षों में 3,50,56,635 पेड़ लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक चारमीनार पर 'सनडे फनडे' कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़
Last Updated : Apr 13, 2022, 10:48 PM IST