हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स स्थित पब में पकड़ी गई ड्रग पार्टी का मामला सुर्खियों में है. अब आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य के आबकारी आयुक्त सरफराज अहमद ने रेडिसन ब्लू प्लाजा बार और पुडिंग एंड मिंक पब दोनों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि रेडिसन ब्लू प्लाजा बार ने 56,66,700 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर 30 सितंबर 2022 तक 24 घंटे शराब बेचने की अनुमति प्राप्त की थी. उसी परमिट के साथ पब में शराब बेचने की आड़ में ड्रग्स परोसा जा रहा था.
वहीं, पुलिस की जांच पता चला है कि पब में अक्सर ड्रग पार्टी होती थी, जिसमें हाई प्रोफाइल लोग शामिल होते थे. ये भी पता चला है कि वीकेंड पर यहां 30-40 लोग आते थे और कोकीन लेते थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पुडिंग एंड मिंक पब में वीकेंड पर अक्सर ड्रग पार्टियां होती थीं और हाई प्रोफाइल ग्राहक शामिल होते थे. पुलिस के मुताबिक, पहले भी पुडिंग एंड मिंक पब पर शराब की अधिक बिक्री का मामला दर्ज किया गया था.
इस बीच, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मैनेजर अनिल कुमार और पार्टनर अभिषेक उप्पला को सोमवार को अदालत में पेश किया और 14 दिन के रिमांड पर लिया. वहीं, पुलिस ने हैदराबाद के रहने वाले किरण राज को सोमवार को इस मामले में चौथा आरोपी बनाया. किरण राज पहले इस पब को चला रहे थे, चार साल पहले उन्होंने इसे अभिषेक उप्पला को लीज पर दिया था. लेकिन वह भागीदार बने रहे. पुलिस ने उनका नाम एफआईआर में शामिल किया है. पता चला है कि किरण राज एक राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री के दामाद हैं.