दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश से हैदराबाद लाए गए कोरोना वारियर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा - मध्य प्रदेश से हैदराबाद

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक 38 वर्षीय कोरोना वारियर डॉक्टर की हालत गंभीर हो गई. उन्हें ICATT की एक 4 सदस्यीय विशेष टीम फ्लाइंग आईसीयू एयर एम्बुलेंस टीम द्वारा से तेलंगाना लाया गया.

कोरोना वॉरियर की
कोरोना वॉरियर की

By

Published : Apr 19, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:55 PM IST

हैदराबाद :बीती रात मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक 38 वर्षीय कोरोना वॉरियर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा की हालत गंभीर हो गई. उन्हें भोपाल से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया. उन्हें ICATT की एक 4 सदस्यीय विशेष टीम फ्लाइंग आईसीयू एयर एम्बुलेंस टीम द्वारा से बेगमपेट हवाई से उड़ान भर कर भोपाल पहुंची.

इसके बाद टीम ने चार घंटे बस से यात्रा की और सागर जिले पहुंची. वहां पहुंच कर उन्होंने मरीज का इलाज किया और उसकी जान बचाई.

इसके बाद वह मरीज को अपने साथ सागर से भोपाल लेकर पहुंचे और बाद में ICATT टीम ने मरीज को भोपाल एयर पोर्ट से बेगमपेट लेकर पहुंची, जहां से मरीज को इलाज के लिए सिकंदराबाद स्थित यशोधा अस्पताल पहुंचाया गया.

मध्य प्रदेश से हैदराबाद लाए गए कोरोना वारियर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा

इस दौरान उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के साथ जिलाधिकारी और स्थानीय डॉक्टरों द्वारा पूरा सहयोग किया गया.

पढ़ें - बिहार : पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का कोविड 19 के कारण निधन, सीएम ने शोक जताया

बता दें कि जिस ICATT टीम द्वारा सत्येंद्र मिश्रा को भोपाल से हैदराबाद लाया गया. उसे डॉ राहुल सिंह सरदार और डॉ शालिनी नलवाड़ द्वारा स्थापित किया गया है.ICATT एयर एम्बुलेंस सेवा ने 120 से अधिक कोविड पॉजिटिव रोगियों को स्थानांतरित किया है. उन्होंन अपने विशेष फ्लाइंग आईसीयू एयर एम्बुलेंस से भारत भर में 120 से अधिक कोविड पॉजिटिव रोगियों को विशेष जर्मन अलगाव पॉड्स में स्थानांतरित किया है.

उन्होंने पिछले छह महीनों में 60 से अधिक ECMO (हार्ट लंग बाइपास) एयर ट्रांसफर किए हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details