हैदराबाद :हैदराबाद के माधापुर में दो डॉक्टरों पर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे चार लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है. कार चलाने वाले 26 वर्षीय डॉ निखिल रेड्डी (Dr. Nikhil Reddy) का तेज गति से गाड़ी चलाने के मामले में पहले भी छह बार चालान किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा, मौत
जांच के दौरान डॉ रेड्डी के रक्त में अल्कोहल का स्तर 116mg/100 ml मिला दूसरे डॉक्टर अखिल रेड्डी के रक्त में अल्कोहक का स्तर 30mg/100ml पाया गया.
सर्कल इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद (Circle Inspector Ravindra Prasad) ने बताया कि निखिल रेड्डी और अखिल रेड्डी दोनों, जिन्होंने अभी-अभी स्नातक किया है और पीजी कोर्स करने का इंतजार कर रहे हैं, को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीसरा डॉक्टर नशे में नहीं था.