दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब पीकर कार चला रहे डॉक्टर ने लोगों को मारी टक्कर, 4 घायल

हैदराबाद में शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर (a drunken doctor) ने सड़क पर चल रहे लोगों को जोरदार ट्क्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए हैं. आश्चर्य की बात यह है कि तेज रफ्तार कार चलाने के मामले में (In case of speeding car) इस डॉक्टर का पहले भी चालान हो चुका है.

Dr. Nikhil Reddy
डॉ निखिल रेड्डी

By

Published : Dec 7, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:50 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद के माधापुर में दो डॉक्टरों पर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे चार लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है. कार चलाने वाले 26 वर्षीय डॉ निखिल रेड्डी (Dr. Nikhil Reddy) का तेज गति से गाड़ी चलाने के मामले में पहले भी छह बार चालान किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा, मौत

जांच के दौरान डॉ रेड्डी के रक्त में अल्कोहल का स्तर 116mg/100 ml मिला दूसरे डॉक्टर अखिल रेड्डी के रक्त में अल्कोहक का स्तर 30mg/100ml पाया गया.

घायल

सर्कल इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद (Circle Inspector Ravindra Prasad) ने बताया कि निखिल रेड्डी और अखिल रेड्डी दोनों, जिन्होंने अभी-अभी स्नातक किया है और पीजी कोर्स करने का इंतजार कर रहे हैं, को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीसरा डॉक्टर नशे में नहीं था.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details