दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : खैरताबाद की विश्व प्रसिद्ध गणेश मूर्ति देखने उमड़ी भीड़

शहर के खैरताबाद में स्थापित सबसे बड़ी भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आ रहे हैं. इसीक्रम में शुक्रवार को हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने यहां पर गणेश जी की सबसे पहले पूजा अर्चना की.

भगवान गणेश की पूजा
भगवान गणेश की पूजा

By

Published : Sep 10, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 6:25 PM IST

हैदराबाद :शहर में भी गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं खैरताबाद में स्थापित विश्व प्रसिद्ध और सबसे बड़ी भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आ रहे हैं. दूसरी तरफ यहां पर पंडितों के द्वारावैदिक मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न पूजा अर्चना की जा रही है. यहां 1954 से लगातार हर साल गणेशजी की विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है.

इसीक्रम में शुक्रवार को हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने खैरताबाद में गणेश जी की सबसे पहले पूजा अर्चना की. वहीं राज्यपाल सुंदरराजन ने तेलंगाना के लोगों को गणेश चतुर्थी उत्सव की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि खैरताबाद में गणेश की पहली पूजा करने से उन्हें खुशी हुई. उन्होंने भगवान गणेश से लोगों को कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की.

खैरताबाद की विश्व प्रसिद्ध गणेश मूर्ति देखने उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें -जानें सिद्धिविनायक मंदिर का इतिहास और इससे जुड़ी कुछ राेचक बातें

बाद में, तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने खैरताबाद में गणेश जी के दर्शन कर राज्य के लोगों की सुखी और समृद्ध होने की प्रार्थना की. उन्होंने महामारी के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था करने के लिए उत्सव समिति की सराहना की.

साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना महामारी के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध किया. इनके अलावा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चिरंजीवी, अपर कलेक्टर वेंकटेश्वरलू, डीआईजी विश्वप्रसाद ने भी दर्शन कर खैरताबाद में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.

Last Updated : Sep 10, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details