हैदराबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से हैदराबाद में उनके आवास पर पूछताछ की. पूछताछ साढ़े सात घंटे तक चली. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज किया. सुबह करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई अधिकारी दो वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की है.
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान लंच ब्रेक भी था. सीबीआई अधिकारियों के आने से पहले कविता ने अपने समर्थकों और बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इकट्ठा न होने का अनुरोध किया था. भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए बेरिकेड्स लगाए गए थे. बीआरएस सूत्रों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि एक सभा को सीबीआई जांच में बाधा पैदा करने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है. सीबीआई ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
सीबीआई ने अपने नोटिस में उल्लेख किया था कि 2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित आरोपों के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में निदेशक प्रवीण कुमार राय से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई के नोटिस में कहा गया, 'मामले की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप परिचित हो सकती हैं, इसलिए ऐसे तथ्यों पर आपका बयान जरूरी है.'
दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा को रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में ईडी द्वारा 30 नवंबर को दाखिल रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आया था. रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कारोबारी विजय नायर ने आप नेताओं की ओर से सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित 'साउथ ग्रुप' नामक एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की. अरबिंदो फार्मा के निदेशकों में से एक सरथ रेड्डी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. श्रीनिवासुलु रेड्डी आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से संबंधित सांसद हैं.