बेलगावी (कर्नाटक): हैदराबाद से भाजपा विधायक राजा सिंह ठाकुर (Raja Singh Thakur) ने भड़काऊ बयान दिया है. कर्नाटक के बेलगावी जिले में रविवार को हिंदूवादी संगठनों की एक सभा को संबोधित करते हुए राजा सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को तलवार लेकर सड़कों पर उतरना होगा.
सभा का उद्घाटन करने पहुंचे राजा सिंह ने कहा, 'हिंदुओं को अपनी रक्षा खुद करनी चाहिए, क्योंकि न तो केंद्र की भाजपा सरकार और न ही राज्य में कोई हिंदुत्व की रक्षा करेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं युवाओं से आह्वान करूंगा कि तलवार लेकर सड़कों पर उतरें और धर्म तथा देश की रक्षा करें.'
भाजपा विधायक राजा सिंह का बयान भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कुछ समूह जबरन सामूहिक धर्मांतरण और धोखाधड़ी के माध्यम से हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. जबरन धर्मांतरण से लड़ने के लिए हिंदू समूहों को प्रत्येक गांव में टीम बनानी चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है और हिंदुओं के बीच लड़ाई कराना चाहती है. उन्होंने मराठी और कन्नड़ लोगों के बीच कर्नाटक में हुए हालिया विवाद का उदाहरण दिया और कहा कि हमें इससे बचना होगा.
यह भी पढ़ें- Raipur Dharma Sansad में महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी, मंच पर हुआ बवाल