भोपाल।हैदराबाद निजाम की संस्कृति और विरासत को अब उनके परिवार की फिरोज जहां देशभर में फैलाने जा रही हैं. भोपाल पहुंची फिरोज जहां ने बताया कि आज के समय में सभी लोग पुरानी विरासत और नवाबी शासन काल की सभ्यता को भूल गए हैं, जिसे जन जन तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि आज के समय में हैदराबाद में बहुत अच्छा डेवलपमेंट हो रहा है. आईटी सेक्टर में देशभर में हैदराबाद का नाम है. कई और चीजों को डेवलप होने की भी जरूरत है.
हैदराबाद की फिरोज जहां भोपाल पहुंची:हैदराबादी निजाम की अदब और तहजीब के साथ ही उनकी संस्कृति और विरासत को सहेजने का काम अब उनके परिवार के लोगों ने शुरू कर दिया है. हैदराबाद के सातवें निजाम की ग्रेट ग्रैंड डॉटर फिरोज जहां बेगम भोपाल पहुंची. (Sahebzadi Feroze Jahan begum) इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी कई मामलों पर चर्चा की.
नवाब परिवारों से कर रही मुलाकात:फिरोज ने बताया कि, हैदराबादी निजाम की हेरिटेज वस्तुओं से लेकर वहां के स्थान और उनकी विरासत को लोग समझे इसको लेकर वह अब देशभर में घूम रही हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने भोपाल से ही की है, और वह उन शहरों में ज्यादा जा रही हैं जहां नवाबी शासनकाल रहा है. इसके साथ ही वह नवाब परिवार के लोगों से भी मिल रही है, ताकि वह अपने यहां की विरासत और अन्य शहरों की विरासत को समझ सके और आदान प्रदान कर सकें. उनकी विरासत को लोग समझे इसको लेकर वह अब देशभर में घूम रही है. इसकी शुरुआत उन्होंने भोपाल से ही की है और वह उन शहरों में ज्यादा जा रही हैं जहां नवाबी शासनकाल रहा है. इसके साथ ही वह नवाब परिवार के लोगों से भी मिल रही है, ताकि वह अपने यहां की विरासत और अन्य शहरों की विरासत को समझ सके और आदान प्रदान कर सकें.