रामपुर:हिमाचल प्रदेश के रामपुर महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर में महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट बीमारी पाई गई. जो प्रदेश में पहला मामला बताया जा रहा है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार हाइडेटिड सिस्ट अक्सर लंग्स, लिवर, ब्रेन और हड्डियों में पाया जाता है, लेकिन यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट देश में भी रेयर है. खनेरी चिकित्सा सेवा परिसर के स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच के दौरान 42 वर्षीय महिला के पेट में इस की संभावना जताई. उसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने गहनता से अध्ययन किया और फिर सफलतापूर्वक ऑपरेशन भी किया. (Hydatid Cyst in Female Uterus in Rampur) (Hydatid Cyst Successful operation in Rampur)
इंसानों में हाइडेटिड रोग दुर्लभ-ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर संजयके मुताबिक ये हाइडेटिड (hydatid disease) बीमारी मूल रूप से कुत्तों, भेड़ और बकरियों में पाई जाती है, लेकिन इंसानों में ऐसे मामले मिलना दुर्लभ है. जो मुख्य रूप से पेट, फेफड़े, ब्रेन या हड्डियों में पाया जाता है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया जब उनके पास मरीज आया तो जांच के बाद इस बीमारी का पता चला. जिसके बाद सर्जन और अन्य विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया. अल्ट्रासाउंड के बाद 42 वर्षीय महिला का ऑपरेशन किया. उन्होंने बताया कि यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट बहुत ही दुर्लभ है. देश में भी इस तरह के मामले बहुत कम सामने आए हैं. और हिमाचल में तो ऐसा मामला अब तक सामने नहीं आया है. (Hydatid Cyst case in Rampur) (Hydatid Cyst case in Himachal)
डेढ़ साल से समस्या थी-वहीं, डॉ. संजय ने बताया वीरवार को उनके द्वारा एमजी एमएससी खनेरी में एक महिला का ऑपरेशन किया है जोकि हाइडेटिड सिस्ट यूट्रस था. जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेट किया गया. महिला के पति डोला राम के मुताबिक उनकी पत्नी को नाभि के नीचे गोला जैसा बनने की शिकायत थी. रामपुर अस्पताल में दिखाया गया तब पता चला कि हाइडेटिड सिस्ट है. इसका डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन किया है. बता दें कि ये ऑपरेशन 1 घंटे तक चला जिसमें लगभग 2 किलो की गांठ को निकाला गया है. (hydatid cyst in uterus)
पेट से करीब दो किलो की गांठ या सिस्ट निकाली-महिला के पेट का ऑपरेशन करके करीब दो किलो वजन की सिस्ट बाहर निकाली गई. दरअसल सिस्ट पेट में होने के कारण इसे फैलने की काफी जगह मिल गई. जिसके कारण इसका आकार समय के साथ बढ़ता रहा. ऑपरेशन के बाद निकाली गई सिस्ट आकार में एक फुटबॉल जैसी थी. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत ठीक है.