दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर का हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर हाईब्रिड आतंकी मददगार गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी और एक मददगारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं.

HYBRID LET MILITANT AND OGW ARRESTED IN SOPORE
सोपोर में हाईब्रिड लेट मिलिटेंट और ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2022, 8:22 AM IST

श्रीनगर:सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम बारामूला जिले के सोपरे में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और एक मददगार (OGW) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी पहचान डांगीवाचा सोपोर के मुजफ्फर अहमद डार और अंबरपोरा सोपरे के सोफी अशक अहमद के रूप में की है. तलाशी अभियान के दौरान मुजफ्फर डार के कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन आठ राउंड और एक हथगोला और सोफी इशाक से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. साथ ही मौके से कंबल व अन्य सामान बरामद किए गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने गालिबल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. तलाशी के दौरान ठिकाने से कंबल और अन्य सामान बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कठुआ में पुलिसकर्मी ने की गर्भवती पत्नी की हत्या

वहीं, सोमवार को बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर बडगाम से प्रतिबंध संगठन लश्कर के आतंकवादियों को दो मददगारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान शाहनवाज़ अहमद भट और समीर अहमद नजर के तौर पर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details