एमसीबी:घरेलू हिंसा के मामले में मनेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी देने पहुंचे पति का सामना पत्नी से हो गया. बीच सड़क पर ही पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर बच्चे के पालन पोषण के लिए पति से खर्चा मांगने लगी. पत्नी ने इसका वीडियो भी बनाया. बीच सड़क पर पति पत्नी के झगड़े को हर आते जाते लोगों ने देखा. पति से सड़क पर झगड़े के बाद पत्नी कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला कोर्ट में होने की बात कहते हुए दोनों का बयान दर्ज किया है. Husband wife clashed outside Manendragarh court
क्या है मामला:सोहन धीर और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है. मामला चिरमिरी कोर्ट में विचाराधीन है. पत्नी शशि ने बताया कि "काउंसलिंग के दौरान मजिस्ट्रेट मैडम ने पति पत्नी को साथ रहने के लिए कहा, लेकिन पति सोहन ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उसने दूसरी शादी कर ली है और उसका एक बच्चा भी है. लिहाजा वो उसे अपने साथ नहीं ले जा सकता. इस पर मजिस्ट्रेट मैडम ने हर महीने 1000 रुपये बच्चे के भरण पोषण के लिए देने को कहा फिर भी पति पैसे नहीं दे रहा है. सात साल से पति ने छोड़ दिया है. बच्चे को मैं ही पाल रही हूं. "