दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनेंद्रगढ़: कोर्ट के बाहर पति पत्नी का जबरदस्त झगड़ा, हसबैंड का कॉलर पकड़कर मांगे पैसे - Husband wife clashed outside Manendragarh court

Husband wife fight outside Manendragarh court मनेंद्रगढ़ कोर्ट के बाहर सोमवार को पति पत्नी का ड्रामा देखने मिला. पिछले कई सालों से अलग रह रहे पति पत्नी जब कोर्ट के बाहर मिले तो भिड़ गए. पति का कॉलर पकड़कर पत्नी बच्चे के भरण पोषण के लिए पैसे मांगने लगी. इस पर पति कहा चुप रहने वाला था. उसने बच्चे को वापस देने को कहा. इस पर पत्नी और भड़क गई. सड़क पर काफी देर हंगामा करने के बाद दोनों कोतवाली थाने पहुंचे. जहां दोनों का बयान दर्ज किया गया. सड़क पर हुए इस घरेलू ड्रामा का वीडियो पत्नी ने भी बनाया. Manendragarh court news

Husband wife fight
मनेंद्रगढ़ में कोर्ट के बाहर भिड़े पति पत्नी

By

Published : Dec 13, 2022, 10:16 AM IST

कोर्ट के बाहर भिड़े पति पत्नी

एमसीबी:घरेलू हिंसा के मामले में मनेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी देने पहुंचे पति का सामना पत्नी से हो गया. बीच सड़क पर ही पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर बच्चे के पालन पोषण के लिए पति से खर्चा मांगने लगी. पत्नी ने इसका वीडियो भी बनाया. बीच सड़क पर पति पत्नी के झगड़े को हर आते जाते लोगों ने देखा. पति से सड़क पर झगड़े के बाद पत्नी कोतवाली थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला कोर्ट में होने की बात कहते हुए दोनों का बयान दर्ज किया है. Husband wife clashed outside Manendragarh court

क्या है मामला:सोहन धीर और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है. मामला चिरमिरी कोर्ट में विचाराधीन है. पत्नी शशि ने बताया कि "काउंसलिंग के दौरान मजिस्ट्रेट मैडम ने पति पत्नी को साथ रहने के लिए कहा, लेकिन पति सोहन ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उसने दूसरी शादी कर ली है और उसका एक बच्चा भी है. लिहाजा वो उसे अपने साथ नहीं ले जा सकता. इस पर मजिस्ट्रेट मैडम ने हर महीने 1000 रुपये बच्चे के भरण पोषण के लिए देने को कहा फिर भी पति पैसे नहीं दे रहा है. सात साल से पति ने छोड़ दिया है. बच्चे को मैं ही पाल रही हूं. "

धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

कोतवाली थाने में पहुंचे पति ने बताया " कोर्ट के बाहर मुझसे झगड़ा करने लगी. मेरे कपड़े फाड़ दी. चिरमिरी कोर्ट में केस करके जो भी दहेज का सामान था उसे वापस ले गई है. बच्चे के भरण पोषण के लिए केस की है. मुझसे पैसे मांग रही है. कोर्ट में केस चल रहा है. इसका फैसला कोर्ट ही करेगी. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details