दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Husband Wife Die Together: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी त्यागा प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थी - वैशाली में पति पत्नी की मौत

साथ जीने और साथ मरने की कसमें तो बहुत से लोग खाते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कम ही होता है जब दो लोग साथ-साथ रहें और जब मौत आए तो दोनों को साथ लेकर जाए. ऐसा ही एक मामला वैशाली से सामने आया है. पति की मौत के चंद घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इस मौत की खबर को जो भी सुन रहा है आश्चर्यचकित है. पढ़ें सच्चे प्रेम और समर्पण की पूरी कहानी..

c
c

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 12:48 PM IST

वैशाली में पति पत्नी की मौत

वैशाली: बिहार के वैशाली में पति की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर पत्नी की भी मौत हो गई. पूरा मामलावैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कयाम गांव का है, जहां एक साथ 90 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक राम लखन पासवान और उनकी 85 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी की अर्थी एक साथ उठी. दोनों की शादी को 75 साल हो चुके थे.

पढ़ें- मोहब्बत की अनोखी मिसालः बेटे ने मां के बगल में खुदवाई अपनी कब्र, कहा- मरने के बाद भी रहना चाहता हूं साथ

पति-पत्नी की मौत बनी सच्चे प्रेम की नजीर: बताया जाता है कि गिरिजा देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. उनका इलाज हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. पत्नी के बीमार रहने से राम लखन पासवान बेहद आहत थे. बीते तीन दिनों से जब भी कोई उनसे उनकी पत्नी का हाल-चाल पूछता तो वह यही कहते थी काश हम दोनों एक साथ चले जाते तो हम इतिहास बन जाते.

पति की मौत के कुछ घंटों के अंदर पत्नी की मौत:तब शायद सुनने वालों में से किसी को भी यह यकीन नहीं था कि यह बात दो तीन दिनों में ही बाद सच होने वाली है. राम लखन राम बुधवार की शाम को टहलने निकले थे, जब वह लौटे तो देर शाम उनकी मौत हो गई. ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए सुबह होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले की सुबह होती राम लखन राम की पत्नी गिरिजा देवी की मौत की खबर आई.

पति-पत्नी की मौत बनी सच्चे प्रेम की नजीर

इलाके में दोनों के प्यार की कहानी बनी मिसाल: राम लखन की पत्नी गिरिजा देवी का हाजीपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद गिरिजा देवी का शव गांव लाया गया और फिर दोनों शवो की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई. स्थानीय देवेंद्र पासवान ने बताया कि "मास्टर साहब बोले थे कि हम दोनों अगर एक बार चले जाएंगे तो इतिहास बन जाएगा. यह बात तीन दिनों पहले बोले थे. बोले थे कि हम दोनों मियां बीवी एक साथ चले जाएंगे तो हम इतिहास बन जाएंगे. उनको कोई परेशानी नहीं थी. उनकी पत्नी हॉस्पिटल में थी बीमार थीं."

पढ़ें- अनूठा प्यार : व्यवसायी ने मौत के बाद भी पत्नी को यूं रखा 'जिंदा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details