दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur : नवविवाहित जोड़े ने क्रैक किया CGPSC, भाई बहन ने भी गाड़े झंडे, जानें कैसी रही स्ट्रेटजी

छत्तीसगढ़ पीएससी मेंस 2021 के रिजल्ट आ चुके हैं. इस परीक्षा में पति पत्नी ने सफलता हासिल की है. दोनों की मेंस परीक्षा से पहले शादी हुई थी.लेकिन शादी के तुरंत बाद दोनों ने मेंस की तैयारियों में ध्यान दिया. जिसका नतीजा आज सभी के सामने है.

husband wife crack exam in cgpsc
सीजीपीएससी की सफलता की कहानी

By

Published : May 12, 2023, 3:34 PM IST

रायपुर : गुरुवार रात सीजीपीएससी 2021 का परिणाम जारी हुआ. जिसमें पति पत्नी ने एक साथ सफलता हासिल की है. इस परिणाम में शशांक गोयल को थर्ड रैंक वहीं उनकी पत्नी भूमिका कटिहार को चौथी रैंक मिली है. खास बात ये है कि भूमिका और शशांक ने पिछले साल की शादी की है. दोनों ने सीजीपीएससी की तैयारी एक साथ शुरू की. कॉलेज की पढ़ाई भी दोनों ने साथ में की और अब साथ में ही अच्छे अंक लेकर आए हैं.

पहले भी हो चुका है सेलेक्शन :शशांक का 2020 में पीएससी में सिलेक्शन हुआ था. जिसमें 37वीं रैंक शशांक को मिली थी.इसके बाद शशांक सब रजिस्ट्रार की पोस्ट में बिलासपुर में पोस्टेड थे. शशांक और भूमिका दोनों बचपन के दोस्त हैं. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी दोनों ने साथ में की थी. वहीं अपने करियर में एक पटरी पर चलने का सपना भी दोनों ने साथ में देखा. इसीलिए यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. भूमिका की निजी जिंदगी की बात की जाए तो शादी के ठीक 25 दिन बाद मेंस की परीक्षा थी. इस वजह से दोनों ने हनीमून से जाने से ज्यादा जरूरी मेंस की तैयारी को समझा.आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.

भूमिका ने की कड़ी मेहनत : भूमिका 2016 से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने सीजी पीएससी का पेपर दिया. वर्तमान में आया परिणाम उनके दूसरे प्रयास का नतीजा है. इसके पहले भूमिका का प्री भी नहीं निकल पाया था. घर में शादी का माहौल होने के बाद भी घरवालों ने भूमिका की पढ़ाई में मदद की. जिसका नतीजा ये रहा कि भूमिका और शशांक ने एक साथ अच्छा परिणाम लाया है.

कौन हैं शशांक :शशांक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. शशांक की पढ़ाई रायपुर से ही हुई है. इंटरव्यू के दौरान शशांक से इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े सवाल पूछे गए. शशांक का यह परिणाम 6 से 7 साल का संघर्ष है. शशांक रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. कोरोना काल के दौरान सुशांत को पढ़ाई के लिए भरपूर समय मिला.इस दौरान उन्होंने जमकर पढ़ाई की थी.

ALSO READ: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाई-बहन ने भी गाड़े झंडे :पति पत्नी के बाद सीजीपीएससी में भाई बहन ने भी मेहनत से मुकाम पाया है. रायपुर की प्रज्ञा ने सीजीपीएससी में टॉप किया है. वहीं प्रज्ञा के भाई प्रखर नायक ने भी मेंस में बीसवां रैंक लाया है. प्रज्ञा का दूसरा प्रयास था. प्रज्ञा दिन में केवल 4 से 5 घंटे की नींद लेती थी. बाकी पूरा समय प्रज्ञा अपनी पढ़ाई को देती थी. प्रज्ञा सिर्फ खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर निकलती थी.

प्रज्ञा ने मेंस परीक्षा किया क्रैक


कौन हैं प्रज्ञा और प्रखर : प्रज्ञा की निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो प्रज्ञा के परिवार में केवल चार सदस्य हैं. प्रज्ञा के पिता डीपीआई में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. प्रज्ञा का भाई प्रखर पिछले 4 साल से पीएससी की तैयारी कर रहा है. प्रखर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इस बीच किसी भी जगह जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया. प्रखर ने अपना पूरा समय पीएससी की तैयारी को दिया. प्रखर अपनी सफलता से बहुत ज्यादा खुश नहीं है. प्रखर के मुताबिक आगे और भी बेहतर रैंक लाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details