रायपुर : गुरुवार रात सीजीपीएससी 2021 का परिणाम जारी हुआ. जिसमें पति पत्नी ने एक साथ सफलता हासिल की है. इस परिणाम में शशांक गोयल को थर्ड रैंक वहीं उनकी पत्नी भूमिका कटिहार को चौथी रैंक मिली है. खास बात ये है कि भूमिका और शशांक ने पिछले साल की शादी की है. दोनों ने सीजीपीएससी की तैयारी एक साथ शुरू की. कॉलेज की पढ़ाई भी दोनों ने साथ में की और अब साथ में ही अच्छे अंक लेकर आए हैं.
पहले भी हो चुका है सेलेक्शन :शशांक का 2020 में पीएससी में सिलेक्शन हुआ था. जिसमें 37वीं रैंक शशांक को मिली थी.इसके बाद शशांक सब रजिस्ट्रार की पोस्ट में बिलासपुर में पोस्टेड थे. शशांक और भूमिका दोनों बचपन के दोस्त हैं. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी दोनों ने साथ में की थी. वहीं अपने करियर में एक पटरी पर चलने का सपना भी दोनों ने साथ में देखा. इसीलिए यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. भूमिका की निजी जिंदगी की बात की जाए तो शादी के ठीक 25 दिन बाद मेंस की परीक्षा थी. इस वजह से दोनों ने हनीमून से जाने से ज्यादा जरूरी मेंस की तैयारी को समझा.आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.
भूमिका ने की कड़ी मेहनत : भूमिका 2016 से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने सीजी पीएससी का पेपर दिया. वर्तमान में आया परिणाम उनके दूसरे प्रयास का नतीजा है. इसके पहले भूमिका का प्री भी नहीं निकल पाया था. घर में शादी का माहौल होने के बाद भी घरवालों ने भूमिका की पढ़ाई में मदद की. जिसका नतीजा ये रहा कि भूमिका और शशांक ने एक साथ अच्छा परिणाम लाया है.
कौन हैं शशांक :शशांक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. शशांक की पढ़ाई रायपुर से ही हुई है. इंटरव्यू के दौरान शशांक से इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े सवाल पूछे गए. शशांक का यह परिणाम 6 से 7 साल का संघर्ष है. शशांक रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. कोरोना काल के दौरान सुशांत को पढ़ाई के लिए भरपूर समय मिला.इस दौरान उन्होंने जमकर पढ़ाई की थी.