रांची :झारखंड की राजधानी रांची से एक गजब का वाकया सामने आया है. अजब-गजब इस मामले में प्रेमिका और पत्नी ने मिलकर व्यक्ति का बंटवारा कर लिया. हफ्ते में 3-3 दिन पति उनके साथ रहेगा और एक दिन वह अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकेगा. इस बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पत्नी और प्रेमिका के बीच पति बुरी तरह फंस गया है. प्रेमीका जो दूसरी पत्नी है, ने पति पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है और कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. जिसके बाद व्यक्ति की पहली पत्नी बचाव में उतर आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की छापामारी से पहले ही पहली पत्नी ने पति को भगा दिया.
व्यक्ति का पहली पत्नी से एक बच्चा भी है. लेकिन उसने खुद को कुंवारा बता कर अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली.
रांची में सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो का मामला जब पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने अनोखा समझौता कराया. जिसमें तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने और एक दिन छुट्टी की डील हुई थी. यह डील कुछ ही दिन में टूट गई, तो दूसरी पत्नी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा कर एफआइआर दर्ज करा दी.