गोड्डाः पत्नी, पढ़ाई और प्रेम! अब पति थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है. ये मामला उत्तर प्रदेश की चर्चित ज्योति मौर्या से कुछ-कुछ मिलता-जुलता जरूर लगता है. झारखंड के गोड्डा जिला के इस वाकये में फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें महिला को नौकरी नहीं मिली थी. लेकिन पति ने कर्ज लेकर पढ़ाई करायी और इसी दौरान उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ घर से भाग गयी.
ये भी पढ़ें:एसडीएम ज्योति मौर्या के रास्ते पर मथुरा की गीता, सरकारी टीचर बनते ही पति से मांगने लगी तलाक
क्या है पति का आरोपः इस घटना को लेकर पति टिंकू कुमार यादव का कहना है कि 19 सितंबर को उसकी बीवी घर जाने के बहाने स्कूल से निकली लेकिन घर नहीं पहुंची. इसके बाद पति और पिता ने गोड्डा नगर थाना में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पड़ताल हुई तो पता चला कि विवाहिता बढोना गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के एक युवक दिलखुश राउत के साथ फरार हो गयी. टिंकू ने बताया कि वो भागकर दिल्ली चले गये और उन्होंने किसी मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ हुई शादी की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पहले पति को भेज दी. पति का आरोप है कि उसने मजदूरी करके, कर्ज लेकर पत्नी को नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाया लेकिन उसने धोखा दिया और सारा पैसा डूबा दिया.
कर्ज लेकर नर्सिंग में कराया था दाखिलाः नवंबर 2020 को टिंकू कुमार यादव की शादी प्रिया कुमारी के साथ में पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से हुई थी. टिंकू मजदूरी करता है, उसने पत्नी की इच्छा अनुसार उसका नामांकन गोड्डा के शकुंतला नर्सिंग कॉलेज में कर दिया. जिसमें पति ने कुल ढाई लाख रुपये कर्ज लेकर फीस के साथ हॉस्टल में रहने खाने की व्यवस्था की. उसकी पत्नी ने फाइनल ईयर में गोड्डा में रहकर पढ़ाई की. कुछ दिन बाद फाइनल एग्जाम होना है.
विवाहिता का प्रेमी है बेरोजगारः वहीं प्रिया कुमारी जिस लड़के के साथ भागी है वह बेरोजगार है. जानकारी के मुताबिक लड़की का मायका और उसके प्रेमी का ननिहाल एक ही गांव में है. इसे लेकर गांव में तनातनी है और दो परिवार में हल्की झड़प भी हुई है. इस घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने कहा कि ये बात उनके संज्ञान में आई है, इसमें जो समुचित कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी.