दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'मेरा पति मुझसे गंदा काम करवाता था.. हर रोज होटल भेजकर 5000 रुपए मांगता था'.. इंकार किया तो खौलता पानी फेंका

एक तरफ नवरात्र को लेकर जहां मां आदि शक्ति की हर जगह पूजा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के नालंदा में एक महिला को प्रताड़ित करने की सारी हद पार कर देने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला से उसका पति जबरदस्ती देह व्यापार (wife forced into prostitution) करवा रहा था, जब मजबूर होकर महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 5:45 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में देह व्यापार का अवैध धंधा इन दिनों जोरों पर है. शहर के कई होटलों मेंसेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं. रविवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इस गंदे काम के पीछे के स्याह सच को उजागर कर दिया. दरअसल, बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बुरी तरह से झुलसी हुई एक महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उस महिला ने बताया कि उसका पति उससे जबरदस्ती देह व्यापार करवाता था और विरोध करने पर पिटाई करता था. इसी कड़ी में आज विरोध करने पर उसका यह हाल कर दिया.

ये भी पढ़ें : Nalanda News: पिता और सौतेली मां बेटी से करवा रहे थे गलत धंधा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

'पिछले 6 माह से रोज भेजता था होटल': महिला ने बताया कि रविवार की सुबह उसका पति के साथ विवाद हुआ था. उसका पति उसे जबरदस्ती होटल जाने के लिए बोल रहा था, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करना चाहती थी. इसी बात से उसका पति नाराज था और जब वह किचन में खाना बना रही थी, तो चूल्हे पर चढ़ा चावल बनाने के लिए खौलता पानी उसके पति ने उस पर उड़ेल दिया. इस कारण वह बुरी तरह जल गई है.

" मेरा पति जबरदस्ती मुझसे पिछले 6 माह से देह व्यापार करवा रहा है. पति कहता था कि हर रोज 5000 हजार रुपया मुझे चाहिए. इस कारण मुझे पिछले छह माह से रोज शिवम होटल भेजता था. जब भी मैं इंकार करती तो पति मारपीट कर भगा देता था. मारपीट कर मेरे शरीर पर कई जगह दाग कर दिया है. मैंने काफी सहा, लेकिन उसकी ज्यादती बढ़ती जा रही थी. आज जब फिर से इंकार किया तो खौलता पानी डाल दिया."-पीड़िता

गलत काम करने से मना किया तो खौलता पानी फेंका : घटना के बाद लहेरी थाना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि पीड़ित महिला की कुछ वर्ष पूर्व ही शादी हुई है. गर्म पानी शरीर पर फेंके जाने से महिला बुरी तरह झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर है. महिला के अनुसार उसके साथ उसके पति ने पहले भी काफी मारपीट की है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की बारीकी से जांच कर रही है, कारण जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा.

"पीड़ित महिला के पति से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. पति का आरोप है कि पत्नी 5 दिनों से घर से लापता थी. जब पति ने पत्नी से पूछताछ किया तो नहीं बताई. इसी को लेकर कहासुनी हुई थी." - दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, लहेरी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details