बरेलीःबिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने पहले अपनी पत्नी से पूछा कि 'क्या तुम मेरे प्यार में अपनी जान दे सकती हो' और पत्नी ने कहा हां. इसके बाद पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामला 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे का है. वहीं, पुलिस ने 18 फरवरी यानी शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक का उसकी साली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
हत्या के बाद घटना को बताया लूटपाट
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर फारुक ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. तहरीर में फारूक ने बताया था कि 14 फरवरी की रात उनके घर पर दवा लेने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट का विरोध करने पर झोलाछाप डॉक्टर फारुक की पत्नी नसरीन की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, झोलाछाप डॉक्टर फारुख आलम के चाकू मारकर घायल कर दिया और घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए.
सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. साथ ही मृतक नसरीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में नसरीन की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस एक-एक कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया इस घटना में मृतक महिला का पति झोलछाप डॉक्टर फारुख ही नजर आया.
साली के प्यार में की पत्नी की हत्या
पुलिस के मुताबिक, झोलाछाप डॉक्टर फारुख आलम की पदारथपुर गांव में ससुराल थी और वह यहीं रहता था. वह अपने मकान के एक हिस्से में क्लीनिक चलाता था. बताया जा रहा है कि फारुख का उसकी साली से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. उसकी पत्नी दोनों की प्रेम कहानी और शादी के बीच में रोड़ा बन रही थी, जिसके बाद पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि 'झोलाछाप डॉक्टर फारुख आलम का उसकी साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वे दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पत्नी बीच में रोड़ा बन रही थी. पत्नी को बीच से हटाने के लिए उसने फिल्मी अंदाज में घटना वाले दिन पहले घर में रखे जेवरातों को बाहर छुपाया. इसके बाद रात को पत्नी से पूछा कि 'वह उससे कितना प्यार करती है और क्या वह उसके प्यार में अपनी जान दे सकती है'.