कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर (uttar pradesh kanpur) में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसी के ही प्रेमी से कराकर उसे खुशी-खुशी विदा किया. बर्रा आठ के रहने वाले पंकज शर्मा ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी पिंटू सिंह से करा दी.
जानकारी के मुताबिक, पंकज शर्मा की शादी 2 मई, 2021 को भौती प्रतापपुर निवासी कोमल से हुई थी. शादी के बाद से ही कोमल ससुराल में गुमसुम रहती थी. मौका मिलते ही वह फोन पर किसी युवक से बात करने लगती. पंकज ने इसका विरोध किया और पूरा मामला पूछा. इस पर कोमल ने बताया कि जब 9वीं में पढ़ती थी, तब सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू से प्यार हो गया था. परिजनों ने उसकी जबरदस्ती शादी करा दी है.
मैं इस शादी से खुश नहीं हूं. अगर आप मुझे खुश देखना चाहते हैं तो मैं सिर्फ और सिर्फ पिंटू (प्रेमी) के साथ ही खुश रहूंगी. पूरी बात सुनने के बाद पति पंकज ने किसी प्रकार की हिंसा न करते हुए कहा कि तुम जिसमें खुश हो. उसमें मैं भी खुश हूं. इसके बाद पंकज ने पूरे परिवार के सामने इस बात को रखा और हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से पहले पत्नी कोमल को तलाक दिया और उसके बाद कोमल की शादी प्रेमी पिंटू से करा दी.